Gwalior News: कचरा फेंकने को लेकर झगड़ा, मारपीट में युवक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के नितिन नगर में कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश के चलते जबरदस्त मारपीट हुई, जिसके बाद एक युवक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे हुई, जब अनिल माहोर (40) और उसके पड़ोसी नरेन्द्र यादव के बीच गली में कचरा फेंकने को लेकर बहस हो गई थी। बहस के बाद दोनों में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें नरेन्द्र का भाई योगेन्द्र यादव और घर की महिलाएं भी शामिल हो गए और अनिल को बुरी तरह पीट डाला।

सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की तस्वीरें साफ दिख रही हैं। झगड़े के चार घंटे बाद अनिल की तबियत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के कारण ही अनिल की हालत बिगड़ी और समय रहते इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाटीपुर थाने का घेराव किया और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

अनिल के परिवार में पत्नी प्रवेशी, तीन बेटियां (सीमा, नेहा, और बेटी की उम्र 17), और बेटा पीयूष हैं, जो अब अपने पिता की मौत के बाद न्याय की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post