दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना 22 अप्रैल से जारी है। स्वास्थ्य कर्मी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक धरना दे रहे हैं।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की दीपा अहिरवार ने बताया कि प्रदेश की पिछली सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिनमें एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम), मेडिकल लीव और वेतन वृद्धि शामिल हैं। लेकिन अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है।
संविदा कर्मचारी संगठन का कहना है कि सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक शासन-प्रशासन उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन नहीं देगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
इस धरने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ा है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
jabalpur