Jabalpur News: भीषण गर्मी में मरीज़ों से खिलवाड़, जांच के लिए ठूंस-ठूंसकर ले जाए गए मरीज, वीडियो वायरल

दैनिक  सांध्य बन्धु जबलपुर। भीषण गर्मी के बीच जबलपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती 10 से अधिक मरीजों को शुक्रवार को एक ही एम्बुलेंस में बैठाकर सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए गोलबाजार स्थित सानया प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया। यह वीडियो मरीजों में से ही किसी एक ने भीतर से बनाया और वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही मेडिकल कॉलेज के डीन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। डीन ने अधीक्षक डॉ. नवनीत सक्सेना और डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक से इस अव्यवस्था पर स्पष्टीकरण मांगा है। सवाल यह उठ रहा है कि किन परिस्थितियों में एक ही एम्बुलेंस में इस तरह से मरीजों को ठूंसकर ले जाया गया।

मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन खराब होने के चलते मरीजों की जांच के लिए सानया प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर से अनुबंध किया गया है। इसी अनुबंध के तहत मरीजों को जांच के लिए लाया और वापस ले जाया जाता है। सेंटर के मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि मरीजों के साथ उनके अटेंडर भी एम्बुलेंस में आ गए थे, जिससे अधिक भीड़ हो गई।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही डायग्नोस्टिक सेंटर से लिखित में जवाब भी मांगा गया है। यह भी जांचा जा रहा है कि वीडियो मेडिकल कॉलेज का ही है या किसी अन्य स्थान का।

डीन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post