ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग: शॉर्ट सर्किट से वीआईपी लॉन्ज और टीसी रूम जलकर राख

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसा स्टेशन मास्टर के कक्ष के पास स्थित वीआईपी लॉन्ज और टीसी रूम में हुआ, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं और लॉन्ज से उठता धुआं एक किलोमीटर दूर से नजर आने लगा।

घटना के वक्त स्टेशन पर मौजूद यात्री घबराकर बाहर की ओर भागे। आग इतनी तेजी से फैली कि वीआईपी लॉन्ज और टीसी ऑफिस का सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर इस समय निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण फायर उपकरण भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे।

फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी सत्यपाल सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

स्टेशन परिसर में आग की खबर फैलते ही यात्री दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने अपना सामान उठाकर बाहर की ओर रुख किया। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जैसे ही स्थिति नियंत्रित हुई, यात्री पुनः स्टेशन में लौटे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post