दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक निजी होटल के खिलाफ विदेशी नागरिकों की जानकारी समय पर न देने पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई। बताया जा रहा है कि कनाडा से आए दो युवकों के सी-फॉर्म होटल प्रबंधन द्वारा समय पर थाने में सब्मिट नहीं किए गए।
टोरंटो से जबलपुर आए थे दोनों युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो शहर से मिचेल एलोन और रिवेरा नावेज नामक दो विदेशी युवक 1 जनवरी 2025 को जबलपुर पहुंचे थे। दोनों ने सिविल लाइन स्थित होटल जैक्सन में ठहराव किया। नियमानुसार, होटल प्रबंधन को विदेशी मेहमानों की जानकारी फॉर्म-सी के माध्यम से तुरंत संबंधित थाने में जमा करनी थी।
नियमों की अनदेखी पर दर्ज हुआ मामला
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि होटल द्वारा फॉर्म-सी सब्मिट नहीं किया गया, जो कि एक गंभीर लापरवाही है। इस चूक को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और सिविल लाइन थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि दोनों ही विदेशी नागरिक 15 दिनों तक होटल में ठहरे, लेकिन उनकी जानकारी समय पर थाने को नहीं दी गई।
होटल प्रबंधन ने दी सफाई: कहा- सर्वर था डाउन
वहीं होटल प्रबंधन का कहना है कि दोनों विदेशी मेहमानों की आईडी ली गई थी और फॉर्म-सी भरने की कोशिश भी की गई, लेकिन उस दौरान सर्वर काम नहीं कर रहा था। उन्होंने दावा किया कि सर्वर की समस्या को लेकर संबंधित विभाग को कई बार सूचित भी किया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। करीब 10 दिन बाद जब सर्वर ठीक हुआ, तब फॉर्म-सी सब्मिट कर दिया गया।
फॉर्म-सी क्यों है जरूरी?
प्रशासनिक नियमों के अनुसार, भारत आने वाले किसी भी विदेशी नागरिक की जानकारी होटल द्वारा फॉर्म-सी के माध्यम से तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए। यह प्रक्रिया देश की आंतरिक सुरक्षा और विदेशी नागरिकों की निगरानी के लिए बेहद आवश्यक मानी जाती है।