Gwalior News: डांस को लेकर हुआ था विवाद, लाइसेंसी बंदूक से सिर में मारी गोली

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मध्य प्रदेश के डबरा में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब डीजे पर डांस को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ग्राम छोटी अकबई में बारात के दौरान युवक को सिर में गोली मार दी गई। घायल की हालत गंभीर है और उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।

घटना 16 अप्रैल की रात करीब 1 बजे की है। ग्राम छोटी अकबई में रामदयाल रावत के बेटे रोहित की बारात आई थी। समारोह में डीजे पर डांस को लेकर रामदयाल के रिश्तेदार हरीमोहन रावत के भतीजे सुनील रावत (22) और ग्राम गोरा निवासी रोहित रावत के बीच बहस हो गई। परिजनों ने उस वक्त दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया।

लेकिन विवाद का अंत यहीं नहीं हुआ। करीब आधे घंटे बाद आरोपी रोहित रावत, अपने ताऊ के बेटे बंटी रावत की लाइसेंसी एकनाली बंदूक लेकर आया और सुनील रावत पर गोली चला दी। गोली सुनील के सिर के सामने वाले हिस्से में जा लगी। गंभीर रूप से घायल सुनील को तत्काल ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया, लेकिन हालात की मजबूरी में रात के बाकी समारोह जैसे-तैसे पूरे किए गए। सुबह लड़की की विदाई की रस्म पूरी कराई गई।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला

गुरुवार दोपहर पुलिस ने आरोपी रोहित रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने जिस बंदूक से वारदात को अंजाम दिया, वह उसके रिश्तेदार की लाइसेंसी एकनाली बंदूक थी, जिसे वह शादी में लेकर आया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post