दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शादी की खुशियों के बीच जब हिंसा पनपे तो माहौल मातम में बदल जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में, जहां बारात के दौरान हुए विवाद में मारपीट, पथराव और थाने तक पहुंची दुल्हन ने सबको चौंका दिया।
घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। लाल मिट्टी इलाके से अमखेरा में रैकवार समाज की बारात आई थी। जैसे ही दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर वधु पक्ष के घर के बाहर पहुंचा, पड़ोस में रहने वाले अभिषेक और कपिल बाइक से आए और जानबूझकर घोड़ी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर दोनों युवकों ने धमकी दी और कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौटकर गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।
दुल्हन को बचाने आई उसकी बुआ और चाची को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। दुल्हन की बुआ अनिता रैकवार का सिर दीवार पर मारा गया। पथराव में दूल्हा-दुल्हन की कार के कांच टूट गए और दुल्हन को कांच के टुकड़े भी लगे। परिवार के 4-5 सदस्य घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद दुल्हन अपने परिजनों के साथ अधारताल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। थोड़ी ही देर बाद अभिषेक पक्ष भी थाने पहुंच गया और खुद पर हमला होने की शिकायत की। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जो शादी के दिन खुलकर सामने आ गया। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, इसलिए धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
थाने के बाहर भी हुआ झगड़ा
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि थाने में भी मारपीट की गई। इस पूरे घटनाक्रम ने शादी की खुशियों को सहम में बदल दिया। हालांकि, पुलिस की निगरानी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं और नवविवाहित जोड़ा सुरक्षित है।