Jabalpur News: अब आरडी यूनिवर्सिटी में होंगे नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स; 15 जुलाई से एंट्रेंस एग्जाम, 1 नवंबर से शुरू होंगी क्लासेस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडी यूनिवर्सिटी) अब नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की जिम्मेदारी संभालेगी। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यूनिवर्सिटी इन पाठ्यक्रमों की संबद्धता, प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षाओं का संचालन करेगी।

सरकार ने बदली व्यवस्था

प्रदेशभर में नर्सिंग कॉलेजों में सामने आई अनियमितताओं के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। अब मेडिकल यूनिवर्सिटी की जगह आरडी यूनिवर्सिटी को नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स का संचालन सौंपा गया है।

एडमिशन शेड्यूल घोषित

प्रवेश परीक्षा: 15 से 31 जुलाई 2025

काउंसलिंग: 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2025

कक्षाएं शुरू: 1 नवंबर 2025

सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। कॉलेजों को 1 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आरडी यूनिवर्सिटी से मान्यता लेनी होगी।

सत्र 2025-26 से यह अनिवार्य कर दिया गया है कि सभी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज किसी न किसी सरकारी विश्वविद्यालय से संबद्ध हों। आरडी यूनिवर्सिटी भी कॉलेजों को तभी संबद्धता देगी जब वे मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल और पैरामेडिकल काउंसिल से विधिवत मान्यता प्राप्त करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post