News Update: 61 की उम्र में शादी रचाएंगे बीजेपी नेता दिलीप घोष, दुल्हन बनीं पार्टी कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार

दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार राजनीतिक कारणों से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर। 61 वर्षीय दिलीप घोष जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी होने वाली जीवनसाथी कोई और नहीं बल्कि पार्टी की ही समर्पित कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार हैं।

ईडन गार्डन से शुरू हुई चर्चाएं

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार को हाल ही में 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर का मैच देखते हुए साथ देखा गया था। तभी से दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब दोनों ने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया है।

घर पर होगा विवाह समारोह

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी शुक्रवार को कोलकाता स्थित न्यूटाउन आवास पर होगी। यह एक छोटा सा पारिवारिक समारोह होगा जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल होंगे।

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

रिंकू मजूमदार बीजेपी की एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पार्टी के महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ जैसी अहम जिम्मेदारियों को संभाला है। रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका 25 वर्षीय बेटा आईटी सेक्टर में कार्यरत है।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप घोष ने बताया कि रिंकू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बाद उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था। घोष ने अब तक शादी नहीं की थी, लिहाजा यह उनके जीवन का एक अहम मोड़ है।

‘दिल तो बच्चा है जी’ — राजनीति से हटकर प्रेम की कहानी

जहां एक तरफ दिलीप घोष को उनकी बेबाक राजनीतिक शैली के लिए जाना जाता है, वहीं अब उनका यह फैसला यह साबित करता है कि उम्र भले ही बढ़ती है, लेकिन प्यार और साथी की जरूरत हर दिल को होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post