Jabalpur News: फंदे पर लटकी मिली छात्रा, परीक्षा के बाद से थी तनाव में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बुचा कॉलोनी की पुरानी बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कॉलेज की छात्रा अंजली सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को संदेह है कि परीक्षा बिगड़ने की चिंता के चलते उसने यह कदम उठाया।

रांझी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह परिजनों ने अंजली को उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका पाया। उन्होंने बताया कि अंजली शुक्रवार को कॉलेज से परीक्षा देकर लौटी थी और रात में मामी के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह जब उसके मोबाइल पर कॉल किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर वह फंदे पर झूलती नजर आई।

फौरन परिजनों ने उसे नीचे उतारकर पलंग पर लिटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों का कहना है कि अंजली परीक्षा को लेकर तनाव में थी और शायद इसी कारण उसने जान दे दी।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है और सभी संभावित एंगल से जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post