दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। IPL 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला जारी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की।
हालांकि, साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें महीश तीक्षणा ने कैच कराया। उल्लेखनीय है कि शिमरोन हेटमायर ने सुदर्शन का कैच दूसरे ओवर में छोड़ दिया था।
वर्तमान समय में गुजरात ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं, और पिच पर शुभमन गिल और जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे हैं।