दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में मंच पर बैठने को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मंच पर बैठने के बजाय नीचे बैठने का निर्णय लिया और कहा कि जब उन्हें बोलने का मौका मिलेगा, तब वह मंच पर चढ़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मंच की लड़ाई खत्म करने की अपील भी की।
दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मंच की लड़ाई समाप्त करें। अब मैं कांग्रेस या किसी भी मंच पर नहीं बैठूंगा। जब बोलने का अवसर आएगा, तब मुझे बुला लिया जाएगा।" उन्होंने मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच हुए विवाद को लेकर नाराजगी जताई।
कांग्रेस ने हाल ही में अपने कार्यक्रमों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत मंच पर केवल वही नेता बैठेंगे जिनका भाषण देने का समय होगा, लेकिन ग्वालियर रैली में इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, जिससे मंच पर विवाद उत्पन्न हुआ।
रैली के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने विधायकों को दल बदलवाकर एक चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान की रक्षा की है और आज भी वह राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में इसके खिलाफ हो रहे हमलों का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने 25 से 30 अप्रैल के बीच देशभर में "संविधान बचाओ रैलियां" आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसमें मध्यप्रदेश की शुरुआत ग्वालियर से की गई है।
इस रैली में जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, हरीश चौधरी समेत कई अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।