दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में उन्होंने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाईन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण नॉन अटेंडेंट न रहे, समाधान भविष्यात्मक न रहें और न ही निम्न गुणवत्ता से बंद हों।
साथ ही कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को पहले निराकृत करें। शिकायतों के निराकरण की गति में तेजी लायें। अपर कलेक्टर सुश्री सिंह ने टीएल के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विभागवार एक-एक प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि माइनिंग से संबंधित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
ओव्हरलोडिंग व सड़कों में मायनिंग सामग्री गिरने से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है, अत: इस दिशा में भी प्रभावी कार्यवाही करें। प्रकरणों के निराकरण जवाबदारी से कार्य करें और जिले की रैंकिंग सुधारें। उन्होंने कहा कि 4 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम है, अत: सभी संबंधित अधिकारी अभी से इसकी समुचित तैयारी सुनिश्चित कर लें।