Rajasthan : पुलिस में कांस्टेबल के 9617 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। राजस्थान पुलिस विभाग ने 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। पुलिस विभाग ने उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है जो राज्य की सेवा करने का सपना देखते हैं। राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें 9617 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है और उम्मीदवारों को 17 मई 2025 तक आवेदन करने का समय मिलेगा।

आवेदन प्रारंभ तिथि: 28 अप्रैल, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मई, 2025

आवेदन में संशोधन की तिथि: 18 अप्रैल, 2025 से 20 अप्रैल, 2025

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

दूरसंचार कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित/कंप्यूटर विज्ञान के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए।

देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी अनिवार्य है।

आयु सीमा:

सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 29 वर्ष है।

आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://police.rajasthan.gov.in/ या https://www.police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post