मामी के प्यार में पागल भांजे ने की अपने ही मामा की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार कर दिया। मामी के प्यार में पागल एक भांजे ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात में उसका चचेरा भाई और एक दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

यह सनसनीखेज घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है। शुक्रवार सुबह गांव के पास एक पेड़ के नीचे 28 वर्षीय युवक महेन्द्र प्रजापति उर्फ छोटू का खून से सना शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक पिकअप वाहन का नंबर बरामद किया, जिससे पहचान की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी आकाश, मृतक महेन्द्र का सगा भांजा है और वह अपनी मामी से एकतरफा प्रेम करता था। पहले भी वह मामी को लेकर दो बार घर से भाग चुका था, जिससे परिवार में तनाव रहा। पंचायत के दौरान मामा ने उसे डांटा और अपमानित किया था, जिससे आकाश के मन में बदले की भावना घर कर गई थी।

गुरुवार रात आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय (उर्फ छोटू भारतीय) के साथ मिलकर महेन्द्र को सुनसान जगह बुलाया और वहां सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया ताकि घटना को हादसा दिखाया जा सके।

सीओ सतेंद्र तिवारी के मुताबिक, मोबाइल सर्विलांस और पिकअप नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। तीनों आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post