Jabalpur News: हाईकोर्ट गेट नम्बर 2 के सामने तेज साउंड बजाना पड़ा महंगा...

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर हाईकोर्ट गेट नम्बर 2 के सामने तेज आवाज में डीजे साउंड बजाना एक युवक को भारी पड़ गया। थाना ओमती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम सहित लोडिंग वाहन जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि हाईकोर्ट गेट नंबर-2 के सामने कचहरी वाले बाबा की दरगाह के पास मुख्य मार्ग पर एक युवक बिना अनुमति के सफेद रंग की अशोक लीलैंड एलपीडी वाहन (MP 20 GB 5129) में तेज आवाज में डीजे साउंड बॉक्स बजा रहा है। तेज ध्वनि के कारण न्यायालयीन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां उक्त वाहन में बड़े-बड़े डीजे साउंड बॉक्स तेज आवाज में बजते पाए गए। चालक ने अपना नाम रवि सतनामी (उम्र 29 वर्ष), निवासी चांदमारी तलैया, टेस्टिंग रोड, घमापुर बताया। पूछताछ पर उसने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं होना स्वीकार किया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 डीजल जनरेटर, 1 स्टेबलाइजर, 1 मिक्सर मशीन, ऑडियो स्टैंड, टोशिबा कंपनी का लैपटॉप, 8 साउंड बॉक्स सहित पूरा वाहन जप्त कर धारा 223 बीएनएस एवं 7/15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post