दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/ Jabalpur । बेलखेड़ा के ग्राम सुनाचर में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मृतका विनीता लोधी (25) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व केशव लोधी से हुई थी और दोनों साथ में रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे।
विनीता के ससुर मस्तराम लोधी (54) ने बताया कि वह खेती-किसानी करते हैं। घटना वाली रात विनीता ने उन्हें और उनकी पत्नी को रात करीब 9:30 बजे खाना खिलाया और फिर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद बेटे केशव ने आवाज लगाई कि विनीता ने फांसी लगा ली है। जब सभी दौड़े तो देखा कि विनीता फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।