Jabalpur News : गाजीनगर कचराघर बंद कराने बेमियादी धरने पर बैठेंगे पूर्व पार्षद, 5 दिन का अल्टीमेटम


दै
निक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur
गाजीनगर क्षेत्र में स्थित अस्थायी कचराघर एक बार फिर विवादों में आ गया है। हाल ही में लगी आग और एक ट्रक के जलकर खाक हो जाने की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खासकर गाजीनगर बस्ती, लेमागार्डन क्वार्टर्स और झोपड़ी में रहने वाले गरीबों में चिंता गहराती जा रही है।

इसी मुद्दे को लेकर पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड के पूर्व पार्षद और राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि सैयद ताहिर अली ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने मांग की है कि कचराघर को तत्काल हटाया जाए, क्योंकि इससे क्षेत्र में भारी बदबू फैल रही है और आगजनी की घटनाओं से जनजीवन खतरे में है।

पूर्व पार्षद ने कहा कि यदि निगम प्रशासन अगले पांच दिनों के भीतर कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं करता है, तो वे बेमियादी धरने पर बैठकर  विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post