दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur । भाजपा नेताओं द्वारा जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी और व्यवहार को लेकर जबलपुर में आक्रोश फैल गया है। इस मामले को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को एक ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंह राजपूत, जो खुद को उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडेय का प्रतिनिधि बताता है, एवं मण्डल अध्यक्ष जाग्रति शुक्ला ने जैन समाज की तुलना रावण से करते हुए लगातार अभद्र टिप्पणियाँ की हैं। इससे समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। यदि प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो जैन समाज सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा, और कांग्रेस का पूरा परिवार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष सुभिता गुड्डू नवी, सचेतक अयोध्या तिवारी, अदिति अतुल बाजपेयी, संतोष दुबे पंडा सत्येंद्र चौबे, गुड्डू तामसेतवार, अनुपम जैन, अख्तर अंसारी, हर्षित यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur