Jabalpur Breaking News: जैन समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला; BJP ने मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और शैलेंद्र सिंह को थमाया कारण बताओ नोटिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जैन समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और पार्टी नेता शैलेंद्र सिंह के बीच की बातचीत में समाज विशेष के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। यह ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा की किरकिरी शुरू हो गई और समाज के विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध दर्ज कराया।

अब बीजेपी जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि भाजपा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में दोनों को 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा।

नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दोनों को 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जा सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post