दैनिक सांध्य बन्धु पहलगाम/नई दिल्ली। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडो और मौजूदा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हाशिम मूसा मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के अनुसार मूसा को लश्कर ने खास तौर पर गैर-कश्मीरियों और सुरक्षाबलों पर हमलों के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा था।
हमले के बाद वायरल हुई संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरों में से एक का चेहरा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी स्केच से मेल खा गया, जो हाशिम मूसा का बताया जा रहा है। मूसा पहले भी अक्टूबर 2024 में गांदरबल के गगनगीर में हमला कर चुका है, जिसमें कई मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हुई थी। वहीं बारामूला में भी उसने हमला कर 2 जवानों और 2 पोर्टरों को निशाना बनाया था।
हमले के बाद सीमा पार से तनाव और बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना लगातार पांचवें दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है।
पर्यटक बोले - डर नहीं, सेना पर भरोसा है
हालात के बावजूद डोडा के भदरवाह में टूरिस्टों की भीड़ देखने को मिली। कई पर्यटकों ने वहां तिरंगा लहराकर संदेश दिया कि "कश्मीर हमारा है, और हमारी सेना यहां है, हम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।" हालांकि राज्य सरकार ने सतर्कता बरतते हुए 80 में से 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।