दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की गैरमौजूदगी पर निशाना साधते हुए जारी किए गए 'PM गायब' पोस्टर पर अब भाजपा ने करारा पलटवार किया है। दोनों दलों के बीच X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्टर वॉर तेज हो गया है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना एक पोस्टर साझा किया जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने व्यक्ति का सिर और हाथ-पैर गायब दिखाया गया है। कैप्शन में लिखा गया- "जिम्मेदारी के समय Gayab"। कांग्रेस का यह हमला प्रधानमंत्री की उस सर्वदलीय बैठक से गैरहाजिरी को लेकर था, जो 24 अप्रैल को हमले के बाद बुलाई गई थी।
BJP ने कांग्रेस को बताया पाकिस्तान का PR एजेंट
कांग्रेस की इस पोस्ट का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस को पाकिस्तान से सिग्नल मिलते हैं।” वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने टिप्पणी की कि कांग्रेस की पोस्ट मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने की कोशिश है और असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है।
पोस्टर वॉर में बीजेपी की भी एंट्री
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी जैसी टीशर्ट और गांधी टोपी पहने व्यक्ति का पोस्टर शेयर किया जिसमें वह पीठ पीछे चाकू लिए खड़ा है। पोस्टर का कैप्शन था - "पाकिस्तान के यार"।
खड़गे और राहुल का पीएम को पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। खड़गे ने कहा, “ऐसे समय में एकता और एकजुटता की जरूरत है।” राहुल गांधी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ हम हमेशा एकसाथ खड़े हैं।”
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस से पूछा कि वह पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रही है। उन्होंने कहा, “जब भारतीयों का खून बहता है, तब कांग्रेस को गुस्सा क्यों नहीं आता?”