Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी अपराध/यातायात श्रीमती सोनाली दुबे सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में त्रिवार्षिक तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर भा.द.वि./बी.एन.एस. सहित प्रतिबंधात्मक व माइनर एक्ट मामलों की समीक्षा की गई। साथ ही हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, एससी/एसटी एक्ट, धोखाधड़ी एवं महिला अपराधों जैसे लंबित गंभीर अपराधों पर विस्तृत चर्चा हुई। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी ने निर्देश दिए कि ऐसे आरोपियों पर इनाम घोषित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने लंबित वारंटों की तामीली में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक वारंटों का निष्पादन करें। शाम के समय बाजार क्षेत्रों में बल के साथ पैदल गश्त कर अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर उन्हें हटवाया जाए। इसके साथ ही आम जनता से संवाद स्थापित कर उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा करें, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर उपयोगी सूचनाएं भी मिल सकें।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि स्वयं उपस्थित रहकर प्रतिदिन स्थान बदलते हुए जिग-जैक पैटर्न में स्टॉपर लगाकर चेकिंग पॉइंट बनाएं। बिना नंबर, अमानक नंबर प्लेट, मॉडिफाई साइलेंसर व तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें। चेकिंग के दौरान बल फ्लोरोसेंट जैकेट पहने व लाइट बार का उपयोग करें। खासकर ऐसे युवा जो संदिग्ध प्रतीत हों, उनके वाहनों की शारीरिक रूप से जांच करें।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि वाहन चेकिंग के दौरान शालीन व्यवहार अनिवार्य है, क्योंकि इसका उद्देश्य सिर्फ चालानी कार्रवाई नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों की पहचान व रोकथाम है। चेकिंग इस सोच के साथ की जाए कि शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post