Jabalpur News: रजिस्ट्री कार्यालय में रिकॉर्ड काम; एक दिन में 475 रजिस्ट्री, राजस्व 650 करोड़ के पार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जबलपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। लोगों ने नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आवेदन किए।

रात तक जारी रहा रजिस्ट्रेशन कार्य

जिला पंजीयन अधिकारी पवन अहिरवार के अनुसार, सोमवार को रात 9:30 बजे तक 425 रजिस्ट्रियां पूरी हो चुकी थीं, और रात 12 बजे तक यह आंकड़ा 475 तक पहुंचने की संभावना थी।

650 करोड़ तक पहुंचा राजस्व

रात 9:30 बजे तक ही 9 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका था। वरिष्ठ जिला पंजीयन अधिकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 557 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित था, जिसे 15 मार्च को ही पार कर लिया गया था। अब तक यह आंकड़ा 625 करोड़ के पार पहुंच चुका था और रात 12 बजे तक 650 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी।

नई गाइडलाइन से 21% तक बढ़ेंगे रेट

1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने की संभावना है, जिसमें प्रॉपर्टी रेट में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। इसी वजह से लोगों ने 31 मार्च से पहले ही अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने का निर्णय लिया, जिसके चलते अंतिम दिन रजिस्ट्री कार्यालय में अभूतपूर्व भीड़ देखी गई।

यह बढ़ती मांग दर्शाती है कि रियल एस्टेट सेक्टर में निवेशकों की रुचि बनी हुई है। नई दरें लागू होने के बाद संपत्तियों के मूल्य में वृद्धि होगी, जिससे आगे भी रजिस्ट्री विभाग को राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post