Jabalpur News: महापौर ने किया विश्व नवकार दिवस की तैयारियों का निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले विश्व नवकार दिवस , योग ध्यान एवं जाप की तैयारियों का निरीक्षण किया। वे सोमवार को पंडित रविशंकर शुक्ला क्रीड़ांगन (राइट टाउन स्टेडियम) पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर ने आयोजन समिति से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसमें जबलपुर के सभी धर्म और वर्गों के नागरिक समान रूप से भाग लेंगे। इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा।

जीतो जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष राहुल बड़कुल ने महापौर को बताया कि विश्व के 33 देशों और भारत के सभी प्रमुख शहरों में यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सचिव वर्धमान आशीष कोठारी ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, पूर्व जोनल अध्यक्ष सुबोध जैन एवं शैलेश जैन ने बताया कि 9 अप्रैल को प्रातः 7:30 बजे से योग, ध्यान एवं नवकार जाप का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

इस मौके पर जीतो के सदस्य राजेश जैन, प्रवीण सिंघई, भानु जैन, हर्ष चौधरी, समीर गढ़वाल, अंकित भाईजी, संजीव चौधरी, पंकज शाह सहित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post