दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। नवरात्रि के पावन अवसर पर एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। 1 अप्रैल 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए, जिसके तहत 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 45 रुपये की कमी हुई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलो) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह 1 अगस्त 2024 से स्थिर बना हुआ है।
देशभर में कहां कितनी घटी कीमतें
इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए दामों के अनुसार:
दिल्ली: 19 किलो वाला सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हुआ।
कोलकाता: 44.50 रुपये की गिरावट के साथ 1868.50 रुपये पर आ गया।
मुंबई: 1713.50 रुपये में मिल रहा है, पहले 1755.50 रुपये था।
पटना: 2031 रुपये पर पहुंचा, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 901 रुपये पर स्थिर है।
एलपीजी सिलेंडर का अप्रैल प्राइस ट्रेंड
अगर बीते वर्षों के अप्रैल माह के आंकड़ों पर नजर डालें, तो:
2024: दिल्ली में 30.50 रुपये, कोलकाता में 32 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये सस्ते हुए थे।
2023: 91.50 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी।
2022: अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी, 249.50 रुपये तक दाम बढ़े थे।
2020 और 2019: 2020 में 96 रुपये की गिरावट और 2019 में 68.50 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
1 अप्रैल 2025 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें यथावत बनी हुई हैं:
दिल्ली: 803 रुपये
लखनऊ: 840.50 रुपये
कोलकाता: 829 रुपये
मुंबई: 802.50 रुपये
चेन्नई: 818.50 रुपये
नवरात्रि में कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी से व्यापारियों को कुछ राहत मिली है, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को कीमतों में कटौती का इंतजार बना हुआ है।