Jabalpur News: हादसे का कारण बने निर्माण को गिराया गया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सुहागी सरस्वती कॉलोनी टीआई बंगले के पास हुए हादसे के बाद एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के समीप किए गए अनाधिकृत निर्माण को गिरा दिया। इस निर्माण के चलते हाल ही में एक मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया था।

एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ ने बताया कि एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइनों और उनके इंडक्शन ज़ोन में बने अवैध निर्माण मानव जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्माण को हटाया गया और मकान मालिक को भी चेतावनी दी गई।

मुख्य अभियंता ने बताया कि जबलपुर में ऐसे करीब 150 असुरक्षित निर्माण चिह्नित किए गए हैं और अब तक 600 से अधिक नोटिस मकान मालिकों को जारी किए जा चुके हैं। इन क्षेत्रों में पूर्व में भी चेतावनियां दी गई हैं, अब पुनः मुनादी और व्यक्तिगत समझाइश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इसके बाद भी मकान मालिकों ने निर्माण नहीं हटाया तो एमपी ट्रांसको प्रशासन की सहायता से सख्त कार्रवाई करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post