News Update: नियमविरुद्ध फीस वसूली पर AFRC चेयरमैन को सौंपा गया ज्ञापन, विधि महाविद्यालयों की जांच की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/भोपाल। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित विधि महाविद्यालयों में AFRC द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक फीस वसूले जाने के मामले में महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भोपाल में चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने स्त्रष्ट के प्रशासनिक अधिकारी दीक्षित से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और बताया कि छात्रों  से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि विश्वविद्यालय से जुड़े अधिकांश विधि महाविद्यालय शासन की स्वायत्त संस्था, स्त्रष्ट द्वारा तय शुल्क से अधिक वसूली कर रहे हैं। यह न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे छात्र आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं और उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाए और दोषी कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई करते हुए छात्रों से वसूली गई अतिरिक्त राशि वापस दिलाई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post