दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के डी-मार्ट गेट नंबर दो के पास एक शातिर चोर ने चालाकी से एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पीड़ित को तब तक कुछ पता नहीं चला जब तक उसने खुद जेब में हाथ नहीं डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंक सिटी बिलहरी निवासी ईश्वरी खत्री डी-मार्ट से सामान खरीदकर जैसे ही गेट नंबर दो से बाहर निकले, तभी एक्टिवा में सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। एक्टिवा का पीछे बैठा युवक उतरकर उनके पैर छूते हुए बोला कि उसके घर बेटा हुआ है और वह आशीर्वाद लेने आया है।
ईश्वरी खत्री ने उसे आशीर्वाद दिया, तो युवक ने कहा कि “चाचा, दोनों हाथों से आशीर्वाद दीजिए”। इस भावनात्मक बातों के झांसे में ईश्वरी जैसे ही झुके, तभी युवक ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया और दोनों आरोपी एक्टिवा में सवार होकर फरार हो गए।
कुछ देर बाद जब ईश्वरी ने जेब चेक की तो पर्स गायब था। पर्स में 6 हजार रुपए नकद, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज थे।
पीड़ित की शिकायत पर गोराबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।