दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कुण्डम क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने एक शराब दुकान कर्मचारी पर हमला कर दिया। पीड़ित विकास पटैल (23 वर्ष), निवासी ग्राम पौड़ी पोड़ा थाना सिहोरा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम बघराजी बस स्टैंड स्थित शराब दुकान में कार्यरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे विकास पटैल अपने साथी सचिन असाटी और हरीश परमार के साथ नया शराब ठेका मिलने पर ग्राम जमुनिया नारायणपुर, लहसर एवं पटना कला होते हुए जा रहा था। करीब 11:30 बजे पिपरिया खेर माई के पास एक चाय के टपरे पर पहुँचने पर प्रमोद पटैल, बृंदा पटैल और आशीष पटैल ने उसे रोक लिया।
तीनों आरोपियों ने रास्ता रोककर उस पर आरोप लगाया कि उसने उनके भाई की शराब पकड़वायी है। इसी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए तीनों ने हाथ, मुक्कों और डंडे से मारपीट शुरू कर दी, जिससे विकास के बाएं पैर, हाथ, सिर, सीने और पेट में गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। विकास की शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद, बृंदा और आशीष पटैल के खिलाफ धारा 126(2), 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।