दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur : हनुमानताल थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ी खेरमाई मंदिर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों और संत जगतगुरु राघव देवाचार्य ने सराफा चौक में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
इसके कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर जगतगुरु को जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में उन्होंने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहले एक नाबालिग को हिरासत में लिया था। अब इस मामले में दो और लोगों गढ़ा निवासी सलमान बंगाली और ओमती निवासी मोहम्मद शहनाज को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है और आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Tags
jabalpur