दैनिक सांध्य बन्धु गुना। फतेहगढ़ थाना पुलिस ने रविवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान से 2.5 लाख रुपये कीमत का डोडा चूरा लेकर गुना की ओर आ रहे थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
सूचना के अनुसार, फतेहगढ़ पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि राजस्थान से एक कार (क्रमांक RJ15 CU 2282) में दो व्यक्ति डोडा चूरा लेकर हमीरपुर के रास्ते गुना आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने ग्राम हमीरपुर नर्सरी के पास चेकिंग लगाई।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ी कार
थोड़ी ही देर में मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की कार आते ही पुलिस ने उसे रोका और कार सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राहुल पुत्र भंवर सिंह मीना (उम्र 26 वर्ष, निवासी हरिपुरा, थाना कवाई, जिला बारां, राजस्थान) और लक्ष्मण पुत्र बट्टूलाल मीना (उम्र 22 वर्ष, निवासी ककरुआ, थाना छबड़ा, जिला बारां, राजस्थान) बताए। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में रखे बोरे से 25 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ।
तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त
पुलिस ने 2.5 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा और करीब 2 लाख रुपए कीमत की कार जब्त कर ली है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह डोडा चूरा हरिसिंह पुत्र रामकल्याण मीना (निवासी खैरखजूरिया, थाना हर्नावदा, जिला बारां, राजस्थान) से खरीदा था। पुलिस ने हरिसिंह मीना को भी इस मामले में आरोपी बनाया है।
फतेहगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।