दैनिक सांध्य बन्धु मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जयमाल के कुछ ही देर बाद दुल्हन ने ऐसा कदम उठा लिया कि सभी हैरान रह गए।
घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत स्थित सति स्थान गांव की है, जहां अरुण मंडल की 21 वर्षीय बेटी नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की शादी संग्रामपुर प्रखंड के बेजनाथपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार से तय थी। बुधवार रात शादी की सभी रस्में शुरू हो चुकी थीं। जयमाल की रस्म भी संपन्न हो गई थी। तभी दुल्हन ने रसगुल्ला खाने की इच्छा जताई और रसगुल्ला खाने के बाद हाथ धोने के बहाने कमरे से बाहर गई, लेकिन वापस नहीं लौटी।
जब दुल्हन को कन्यादान के लिए बुलाया गया तो वह कमरे में नहीं थी। खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है। दुल्हन के इस कदम से बारातियों और दूल्हे पक्ष में गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए दूल्हे ने अपना सेहरा फेंक दिया और बाराती भी शादी तोड़कर वापस लौट गए।
लड़की वालों ने दूल्हे पक्ष को अपनी छोटी बेटी से शादी के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन लड़के वालों ने साफ इनकार कर दिया।
दुल्हन की बहन गुड़िया कुमारी और भाई अभिषेक ने बताया कि नेहा ने रसगुल्ला मंगवाया और फिर हाथ धोने के बहाने बाहर निकल गई। कुछ ही देर में वह प्रेमी के साथ फरार हो गई।
नेहा के पिता अरुण मंडल ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करते हैं और उन्होंने बेटी की शादी के लिए ढाई लाख रुपये दहेज में भी दिए थे।
फिलहाल, परिजनों ने असरगंज थाना में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।