दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक जिम ट्रेनर द्वारा किशोर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। त्रिवेणी स्कूल के पास हाथीताल निवासी 16 वर्षीय अक्षत शर्मा, जो कक्षा दसवीं का छात्र है, ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना बंदरिया तिराहा स्थित पीटर जिम में अभ्यास करने जाता है।
बीती शाम जब वह जिम पहुँचा, तो नीचे खड़े जिम ट्रेनर कुलदीप भाट ने उसे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। अक्षत ने विरोध किया तो कुलदीप ने उसे पहले हाथ मुक्कों से पीटा, फिर जमीन पर पटक दिया और किसी वस्तु से हमला कर उसके सिर में गंभीर चोट पहुंचाई। हमले के बाद आरोपी ने किशोर को जान से मारने की धमकी दी।
घायल अक्षत को परिजन तत्काल लाइफ मेडिकल सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। गोरखपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी कुलदीप भाट के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।