दैनिक सांध्य बन्धु संगारेड्डी (तेलंगाना)। मां के रिश्ते और ममता को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अमीनपुर इलाके में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को दही में ज़हर मिलाकर मार डाला। वजह – अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना।
12 वर्षीय साई कृष्णा, 10 वर्षीय मधु प्रिया और 8 वर्षीय गौतम को रात के खाने में परोसी गई जहरीली दही खिलाई गई थी। रजिता नाम की 45 वर्षीय मां पर अपने ही बच्चों को मारने का आरोप है। पति चेन्नय्या उस रात खाना खाए बिना ड्यूटी पर चला गया, जिससे उसकी जान बच गई।
बताया जा रहा है कि एक गेट-टुगेदर पार्टी में पुराने परिचित से मुलाकात के बाद रजिता का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू हुआ। जब यह रिश्ता गहराया तो रजिता ने प्रेमी के साथ जीवन बिताने की योजना बनाई, जिसमें परिवार को रास्ते से हटाना भी शामिल था।
घटना के बाद जब पति घर लौटा तो बच्चों को अचेत पाया और पत्नी भी पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। पहले शक पति पर गया, लेकिन जांच में जैसे-जैसे परतें खुलीं, असलियत सामने आई।