ज्योति की गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर 'डॉक्टर यात्री' नवांकुर धनखड़ पर भी उठे सवाल, बोले- अगर दोषी हूं तो एयरपोर्ट से ही जेल भेज देना

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब एक और यूट्यूबर नवांकुर धनखड़ चर्चा में हैं। 'डॉक्टर यात्री' नाम से फेमस नवांकुर भी पाकिस्तान जा चुके हैं और उन्होंने पाक हाई कमीशन की पार्टी में ज्योति के साथ तस्वीरें भी साझा की थीं। सोशल मीडिया पर उनके पाकिस्तान दौरे की पुरानी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने के बाद लोग उन पर भी सवाल उठाने लगे हैं।

नवांकुर ने इन आरोपों को लेकर सफाई देते हुए कहा कि वह इस समय आयरलैंड में हैं और जैसे ही भारत आएंगे, जांच एजेंसियां पासपोर्ट स्कैन से सब कुछ पता कर लेंगी। अगर उन्होंने देश की सुरक्षा से जुड़ी कोई भी गलती की हो, तो उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। नवांकुर ने कहा कि उन्हें किसी भी जांच से डर नहीं है।

नवांकुर पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन उन्होंने ट्रैवलिंग को अपना करियर बना लिया। अब तक 95 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके नवांकुर का सपना है कि वह दुनिया के हर देश की सैर करें। पाकिस्तान, जापान, रूस, दुबई, मलेशिया समेत उन्होंने कई देशों का दौरा किया है।

हाल ही में उनकी शादी झज्जर की एक युवती से हुई है और सोशल मीडिया पर उनकी शादी और सगाई की तस्वीरें भी खूब वायरल हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post