विजय शाह केस: कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अहम सुनवाई

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/जबलपुर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। मंत्री शाह ने महू के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसके बाद मानपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मंत्री शाह ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली, उलटे उन्हें कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा।

अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट और एमपी हाईकोर्ट दोनों जगह आज होनी है, जिस पर राज्य की सियासत और प्रशासन की निगाहें टिकी हुई हैं। भाजपा की ओर से फिलहाल मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन विपक्ष खासकर कांग्रेस लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।

इस बीच, पाकिस्तान की मीडिया ने इस बयान को लेकर भारत पर मुस्लिम विरोधी रवैये का आरोप लगाते हुए दुष्प्रचार शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह मामला अब चर्चा में है, जिससे केंद्र और राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post