MP News: शादी समारोह में मामा की लापरवाही से गई भांजे की जान, डांस करते वक्त कट्टे से चली गोली, 13 साल के मासूम की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु आलीराजपुर, मध्य प्रदेश। जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के तिति गांव में रविवार रात एक शादी समारोह का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब डीजे पर डांस करते समय मामा के कट्टे से चली गोली ने 13 वर्षीय भांजे की जान ले ली। मृतक की पहचान अजय वास्कले के रूप में हुई है, जो छठवीं कक्षा का छात्र था।

घटना बड़ी खट्टाली निवासी पवन चौहान द्वारा की गई, जो शादी समारोह में अपने भांजे अजय के साथ शामिल हुआ था। दोनों डीजे पर साथ डांस कर रहे थे। इसी दौरान पवन ने टशन दिखाने के लिए अवैध देसी कट्टा निकाल लिया और हवा में लहराने लगा। अचानक ट्रिगर दब गया और गोली अजय के सिर में जा लगी। नजदीक से चली गोली ने अजय को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

मामा गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पवन को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से अवैध कट्टा भी जब्त किया गया है। एसपी राजेश व्यास ने बताया कि पवन के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

छुट्टियों में मामा के साथ आया था अजय

अजय के माता-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं, जबकि वह अपने दादा-दादी के साथ रहता था। गर्मी की छुट्टियों में वह मामा के घर आया था और शादी में मामा के साथ डीजे देखने गया था। लेकिन एक लापरवाही ने उसकी जिंदगी छीन ली। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post