Gwalior News: मयूर मार्केट की बेकरी-कैफेटेरिया में भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। थाटीपुर क्षेत्र के मयूर मार्केट स्थित एक बेकरी-कैफेटेरिया में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने दुकान से उठती लपटें देख दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

घटना गुप्ता डेयरी के पास स्थित इमारत की है, जहां अमित माहौर का कैफेटेरिया और माधव की बेकरी संचालित हो रही थी। आग इतनी भीषण थी कि दोनों दुकानों का सारा फर्नीचर और सामान जलकर खाक हो गया। इमारत के मालिक का नाम अशोक जैन बताया गया है।

नगर निगम उपायुक्त एवं दमकल नोडल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि मुरार, दीनदयाल नगर, महाराज बाड़ा और मुख्यालय से कुल चार दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे। मुरार से पहुंची पहली दमकल ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।

दमकल कर्मियों के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

तेज लपटों के कारण आसपास के लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को डर था कि कहीं आग पास की दुकानों और मकानों तक न पहुंच जाए। सुबह करीब 4 बजे जब आग पर काबू पाया गया, तब जाकर इलाके में राहत की सांस ली गई।

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुकान संचालकों को लाखों के नुकसान की आशंका है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post