अनुष्का के भाई आकाश यादव ने लालू परिवार को दी खुली चेतावनी: कहा- मामला सुलझाएं वरना लड़ाई दूर तक जाएगी

दैनिक सांध्य बन्धु पटना। तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के वायरल फोटो-वीडियो मामले में पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव मीडिया के सामने आए और लालू परिवार को दो टूक चेतावनी दी। आकाश ने कहा कि यदि यह मामला समय रहते नहीं सुलझाया गया तो लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी। उन्होंने भावुक होकर कहा कि दो परिवारों की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए।

आकाश यादव ने तेजप्रताप और अनुष्का के रिश्ते को उनका 'पर्सनल मैटर' बताया और कहा कि दोनों बालिग हैं, यदि वे मिलकर बातचीत करें तो समाधान संभव है। उन्होंने बहन के समर्थन में कहा कि वह एक बड़े भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए अनुष्का के हर फैसले में उसके साथ हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से ही घटनाक्रम की जानकारी मिली है।

तेजप्रताप को RJD से निष्कासित किए जाने पर आकाश यादव ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या तेजप्रताप ने बलात्कार किया? क्या वे रेपिस्ट हैं? सिर्फ कुछ फोटो वायरल होने पर इस तरह किसी को पार्टी से निकालना कहां तक सही है। आकाश ने आरोप लगाया कि जो लोग अनुष्का के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय जवाब देगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कई झूठे आरोप लगाए गए, यहां तक कि अनुष्का का तलाक भी उनके सिर मढ़ा गया। उन्होंने दावा किया कि तलाक वाले दिन वे तेजप्रताप के घर गए थे और जिन लोगों ने घर तुड़वाने में भूमिका निभाई, वे आज लालू यादव के पीए बने बैठे हैं।

इस पूरे मामले में आकाश यादव ने लालू यादव से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि इसे सार्वजनिक न करें बल्कि बातचीत से समाधान निकालें। उन्होंने चेताया कि अगर अभी नहीं रोका गया तो यह विवाद बहुत लंबा जाएगा।

गौरतलब है कि 24 मई से तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के साथ कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। कुछ फोटो में अनुष्का की मांग में सिंदूर भी दिख रहा है, जिससे शादी के दावे को बल मिला। तेजप्रताप के फेसबुक से भी एक पोस्ट हुई जिसमें उन्होंने 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कही, हालांकि बाद में इसे फर्जी बताते हुए अकाउंट हैक होने का दावा किया गया।

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने तेजप्रताप को "गैर जिम्मेदाराना व्यवहार" के चलते पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तेजप्रताप और अनुष्का दोनों ने अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जबकि सोशल मीडिया पर दोनों के साथ की सात से अधिक फोटो और एक वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post