Jabalpur News: चाय में नींद की गोलियां मिलाकर वृद्ध दंपत्ति से जेवर लूटने वाली नौकरानी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के शांतिनगर इलाके में एक वाला मामला सामने आया है, जिसमे 12 वर्षों से खाना बना रही घरेलू सहायिका ने अपने ही मालिक और उसकी पत्नी को बेहोश कर लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे जेवर बरामद कर लिए हैं।

मामला 17 मई की दोपहर का है जब जेडीए कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी जवाहरलाल गुप्ता और उनकी पत्नी उषा गुप्ता ने अपनी नौकरानी संगीता सोनी द्वारा बनाई गई चाय पी। चाय पीने के बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। उनके भतीजे आयुष ने उन्हें मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ देने की आशंका जताई।

तीन दिन बाद जब वे घर लौटे तो उषा गुप्ता ने देखा कि उनके हाथ की चूड़ियां और गले की चेन गायब हैं। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो संगीता की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं।

इस पर थाना गोहलपुर में मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर टीम गठित की गई। आरोपी संगीता को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने चाय में नींद की गोलियां मिलाकर दंपत्ति को बेहोश किया और उनके जेवर चुरा लिए।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से दो कंगन और एक चेन बरामद कर ली है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post