Jabalpur News: अशरफ मंसूरी बने जबलपुर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन कुरैशी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने अशरफ मंसूरी  को जबलपुर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है

अशरफ मंसूरी पूर्व में जबलपुर कांग्रेस IT सेल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और संगठनात्मक अनुभव रखते हैं। उनकी इस नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। विधायक लखन घनघोरिया, कांग्रेस नेता हाजी कदीर सोनी, दिनेश यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, हामिद हसन, अतुल बाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, अनुराग गढ़वाल, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे पंडा, दिलीप साहू, मुकेश सराफ सहित अनेक नेताओं ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग और सशक्त होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post