दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया क्षेत्र में अण्डे के पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। देर रात हुए इस विवाद में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार, घायल मानसू रजक उर्फ लक्की (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम पंचायत रिठौरी, सदगुरु मेडिकल दुकान के बाजू में अपनी दुकान ‘लक्की फुटवेयर’ चलाता है, जिसमें वह फुटवेयर के अलावा साड़ी, फुल्की और अण्डे भी बेचता है। बीती रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी दुकान पर था, तभी आरोपी अनुराग उर्फ छर्रा कटोरी अण्डा खाने आया। अण्डा खाने के बाद पैसे मांगने पर आरोपी ने न सिर्फ विवाद किया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया।
घटना में मानसू के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। उसे पहले सिविल अस्पताल रांझी, फिर विक्टोरिया और अंत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस आरोपी अनुराग के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है।