दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक युवक से यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कराने और पैसे दोगुना लौटाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है।
पूजा होम्स सुभाष नगर महाराजपुर निवासी अनिल कुमार अहिरवार (उम्र 38) ने लिखित शिकायत में बताया कि 11 जनवरी 2024 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश आया। उसमें लिखा था कि यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर हर सब्सक्राइब के बदले ₹100 दिए जाएंगे। लालच में आकर उसने कुछ चैनल सब्सक्राइब कर दिए।
इसके बाद टेलीग्राम लिंक भेजकर अलग-अलग टास्क दिए गए और शुरू में ₹2,000 जमा कराकर ₹2,800 लौटाए भी गए, जिससे भरोसा बन गया। इसके बाद आरोपी ने ₹10,000, फिर ₹25,000 और धीरे-धीरे कई बार में कुल ₹6,65,350 की राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाई, लेकिन पैसे वापस नहीं किए।
जब पीड़ित ने पैसे मांगे, तो और टास्क करने का दबाव बनाया गया। बार-बार टास्क करवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर धोखाधड़ी की गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।