दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार, थाने में हुआ पंचायत के जरिए तलाक, वर पक्ष पर 6.5 लाख का जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज चार दिन बाद ही दुल्हन ने ससुराल वापस जाने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि लड़का सीधा नहीं है। इसके बाद दुल्हन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और कई दिनों तक रिश्ते को बनाए रखने के प्रयास किए गए, लेकिन दुल्हन ने साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। आखिरकार बुधवार को थाने में दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत बैठी और आपसी सहमति से तलाक कर दिया गया। साथ ही वर पक्ष पर साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, जिसे अदा भी कर दिया गया है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी और आपसी सहमति से समाधान निकाल लिया। अब कोई भी पक्ष इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post