'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे 'बाबू राव'

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। हंसी से लोटपोट कर देने वाली सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि बाबूराव का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को अलग कर लिया है। इस खबर से फिल्म के फैन्स को गहरा झटका लगा था। अब परेश रावल ने खुद फिल्म छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे की असली वजह सामने रखी है।

परेश रावल ने X (पूर्व ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिसएग्रीमेंट नहीं है। मैं फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन के प्रति प्रेम, सम्मान और भरोसा रखता हूं।"

परेश रावल के इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि प्रियदर्शन से उनका कोई मतभेद नहीं है, लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ने की असली वजह अब तक साफ तौर पर नहीं बताई है। एक पुराने इंटरव्यू में वो यह जरूर कह चुके हैं कि बाबूराव का किरदार अब उनके लिए "गले का फंदा" बन गया है और वे इस छवि से बाहर निकलना चाहते हैं।

परेश रावल के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई पूछ रहा है कि क्या पैसा कम मिल रहा था या किरदार से बोर हो गए? तो वहीं कई फैन्स उन्हें फिल्म करने की गुज़ारिश भी कर रहे हैं।

इस बीच सुनील शेट्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बाबूराव और राजू के बिना 'हेरा फेरी' जैसी फिल्म हो ही नहीं सकती। अगर परेश रावल अलग हो जाते हैं, तो श्याम का किरदार अधूरा लगने लगेगा। जब तक तीनों कलाकार एक साथ न हों, तब तक 'हेरा फेरी' नहीं बन सकती।

अब देखना ये है कि फैन्स की अपील का असर होता है या फिर 'हेरा फेरी 3' को बाबूराव के बिना ही आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post