Jabalpur News: रांझी में गैंगवार, वर्चस्व की जंग में युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेकाबू नजर आए जब रांझी थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गैंगवार हो गया। इस खूनी संघर्ष में चार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना बीती रात रांझी के रूपलाल कॉलोनी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक मोहित उर्फ मुक्ति रैकवार निवासी रिछाई, महाराजपुर से लौटकर अपने घर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाश शुभम मिश्रा, रितिक यादव, रचित यादव और एक अन्य साथी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से किए गए इस हमले में मोहित बुरी तरह घायल हो गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, घायल और आरोपी पक्ष के बीच पुराना आपराधिक विवाद चला आ रहा है और दोनों ही पक्ष रांझी थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह हमला वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश के चलते किया गया है।

घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चाकूबाजी की लगातार बढ़ रही घटनाएं जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।

शहर में एक के बाद एक चाकूबाजी की घटनाओं ने आम नागरिकों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post