दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझोली थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी में नवविवाहिता कंचन काछी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति सुनील काछी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की मर्ग जांच में पति द्वारा मानसिक प्रताड़ना की पुष्टि हुई है।
मामला 17 मई 2025 का है, जब मृतिका के देवर सोनू काछी ने थाने में सूचना दी कि उसकी भाभी कंचन काछी (उम्र 30 वर्ष) ने अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली है। कमरे की कुण्डी अंदर से बंद थी, जिसे हाथ डालकर खोला गया। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम किया था।
जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के कथन दर्ज किए गए, जिसमें बताया गया कि कंचन की शादी हाल ही में 20 अप्रैल 2025 को सुनील काछी निवासी ग्राम लोहारी से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे घरेलू बातों को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
लगातार प्रताड़ना से तंग आकर कंचन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। मर्ग जांच में पुष्टि होने पर आरोपी सुनील काछी (उम्र 34 वर्ष) के विरुद्ध धारा 85, 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।