Jabalpur News: नासिक के शातिर चोर जबलपुर में लग्जरी कार से कर रहे थे चोरी, होटल में सोते वक्त क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 24 घंटे में खुल 15 लाख की चोरी का राज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाराष्ट्र के नासिक से जबलपुर पहुंचकर लग्जरी स्कॉडा कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों रुपए का सोना-चांदी, मोबाइल, सीसीटीवी डीवीआर, नकली नंबर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। खास बात यह रही कि चोर वारदातों को अंजाम देने के बाद होटल में आराम कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे दिनभर शहर की कॉलोनियों में घूमकर यह देखते थे कि किन मकानों में ताले लगे हैं। इसके बाद रात को उन्हीं मकानों को निशाना बनाते थे। इसी तरह छग्गर फार्म तिलहरी निवासी सुभान सिंह और यादव कॉलोनी निवासी आशीष कुमार मिश्रा के मकानों में चोरी की गई।

आरोपियों ने गोराबाजार क्षेत्र में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था, जिसमें 15 से 16 लाख रुपये के माल की सेंध लगाई गई थी। जबकि यादव कॉलोनी में मकान मालिक की अचानक उपस्थिति के चलते आरोपी चोरी अधूरी छोड़कर फरार हो गए थे।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी त्रिपुरी चौक स्थित मारुति मंडपम होटल में ठहरे हुए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां दबिश देकर दोनों आरोपियों ऋषिकेश मधुकर और रोहन संजय भोले (दोनों निवासी नासिक) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय दोनों होटल में आराम कर रहे थे।

आरोपियों के पास से जब्त स्कॉडा कार पर गुजरात पासिंग (GJ16DK0675) की नंबर प्लेट लगी थी, जो जांच में फर्जी पाई गई। कार से दो अन्य फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुईं। इससे साफ है कि आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

क्राइम ब्रांच ने चोरों के पास से 92.5 ग्राम सोना, 325 ग्राम चांदी,1 कारवां रेडियो, CP Plus कंपनी का DVR, 7 मोबाइल फोन, लोहे का ब्रांडेड कटर, स्टील की रॉड, पेंचकस, ब्रीफकेस जब्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post