Jabalpur News: स्टडी टाइम लाइब्रेरी संचालक के घर से विदेशी मुद्रा और DVR समेत मूर्ति चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना से चोरी का मामला सामने आया है। न्यू आदर्श कॉलोनी एमआर-4 रोड निवासी और स्टडी टाइम लाइब्रेरी संचालक आशीष मिश्रा (उम्र 60 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर विदेशी मुद्रा, धार्मिक मूर्ति और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए।

पीड़ित के मुताबिक रात करीब 10 बजे वह किसी काम से घर से बाहर गए थे, लेकिन काम न मिलने पर करीब 10:30 बजे लौटे तो देखा कि प्रथम तल का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दोनों अलमारियों के तीनों ताले भी टूटे हुए थे। चेक करने पर पाया कि 200 अमेरिकी डॉलर, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की छोटी मूर्ति, और कैमरे की डीवीआर गायब थी।

लार्डगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post